पूर्व मिस यूनिवर्स और अभिनेत्री सुष्मिता सेन बिंदास महिला हैं। अपनी शर्तों पर जिंदगी जीती है। वह निजी जीवन में क्या करती हैं, और इसे लेकर लोग क्या कहते हैं, इसकी वह कतई परवाह नहीं करती है। अब हाल ही में, सुष्मिता सेन ने खुलासा किया कि उन्होंने मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद टेबल मैनर्स सीखे थे, उससे पहले उन्हें खाना खाने के तरीकों को बारे में कुछ नहीं पता था।
सुष्मिता सेन ने 29 साल पहले भारत के लिए पहली बार मिस यूनिवर्स का ताज जीता था। एक नए साक्षात्कार में, अभिनेत्री ने मिस यूनिवर्स खिताब जीतने के ठीक बाद उस समय का एक किस्सा साझा किया है। सुष्मिता ने बताया कि उन्हें टेबल मैनर्स के बारे में कुछ नहीं पता था और उन्हें मेक्सिको में एक डिनर पार्टी में सात कोर्स के भोजन को होस्ट करना पड़ा था।
सुष्मिता ने कहा: “मिस यूनिवर्स जीतने से पहले मैंने टेबल मैनर्स नहीं सीखा था। इसे जीतने के बाद, उन्होंने मुझे मैक्सिको सिटी में एक जगह पर भेज दिया था। मैं 18 साल की थी, मैं मुश्किल से अंग्रेजी बोलती थी। मैं वहां काफी देर तक बैठी रही थी।’ अभिनेत्री ने आगे कहा, ‘जब मुझसे भूख बर्दाश्त नहीं हुई तो मैंने अपने ट्रैवल मैनेजर को कहा कि मुझे बहुत भूख लगी है। उन्होंने मेरी तरफ मुस्कुराते हुए कहा कि हमें भी बहुत भूख लगी है। आप यहां मुख्य अतिथि हैं। आपको खाने की शुरुआत करनी होगी।”
सुष्मिता ने आगे कहा कि उन्हें पता नहीं था कि सात कोर्स के भोजन की शुरुआत कैसे की जाए। उन्होंने बताया कि मेक्सिको के पर्यटन प्रबंधक ने उस स्थिति में उनकी मदद की। अभिनेत्री ने कहा, “मुझे बहुत अजीब महसूस हुआ और मैं इसे दोबारा महसूस नहीं करना चाहती थी। जो चीजें मैंने सीखीं, उनमें से एक थी पेट भर के खा के जाओ घर से, ताकि वहां पर जाक कर खाना खाने की उत्सुकता नहीं होगी और आप बाद में कह सकते हैं, ‘अब और नहीं, धन्यवाद’, और वे मान लेंगे कि आप सख्त डाइट का पालन कर रहे हैं।”
वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछले साल सुष्मिता ने ‘आर्या 3’ और ‘ताली’ में अपनी परफॉर्मेंस से लोगों पर गहरा प्रभाव छोड़ा था। दोनों ही किरदार एक दूसरे से काफी अलग थे। इसके बाद भी अभिनेत्री ने अपनी दमदार अदाकारी से खूब वाहवाही लूटी थी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India