मास्को 18जून।खिताब के प्रबल दावेदारों में शुमार पांच बार की विश्व चैम्पियन ब्राजील को उसके पहले मुकाबले में स्विटजरलैंड ने 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया।
मैच के 20वें मिनट में फिलिप कुटिन्हों ने गोल कर ब्राजील को बढ़त दिलाई। मैच के 50वें मिनट में शकीरी के कार्नर पर जुबेर ने हेडर से गोल कर स्विस टीम को बराबरी दिला दी। इस मैच में नेमार दर्शकों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। कल ग्रुप एफ में एक बड़े उलटफेर के तहत मैक्सिको ने मौजूदा चैंपियन जर्मनी को एक-शून्य से हराया। मैच का एकमात्र गोल लोजानो ने किया।इससे पहले कोलारोव के गोल की मदद से सर्बिया ने कोस्टारिका पर एक-शून्य से जीत दर्ज की।
टूर्नामेंट में आज ग्रुप एफ में स्वीडन का सामना दक्षिण कोरिया से होगा। उधर, ग्रुप जी में बेल्जियम, पनामा की चुनौती का सामना करेगा, जबकि दिन के अंतिम मुकाबले में ट्यूनिशिया और इंग्लैंड आमने सामने होंगे।