Friday , January 10 2025
Home / राजनीति / गोवा,दिल्ली एवं आन्ध्रप्रदेश में चार सीटों पर मतदान जारी

गोवा,दिल्ली एवं आन्ध्रप्रदेश में चार सीटों पर मतदान जारी

नई दिल्ली 23 अगस्त।गोवा की दो और दिल्ली तथा आंध्र प्रदेश की एक-एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है।गोवा में पणजी और वालपोई निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री और भाजपा उम्मीदवार मनोहर पर्रिकर पणजी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। पणजी से भाजपा विधायक सिद्धार्थ कुनकोलिएंकर और वालपोई से कांग्रेस विधायक विश्वजीत राणे के इस्तीफे के बाद ये उपचुनाव हो रहा है।

राजधानी दिल्ली में बवाना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए भी उपचुनाव हो रहा है। आम आदमी पार्टी के विधायक वेद प्रकाश के इस्तीफा देने के बाद यह सीट खाली हुई थी। श्री वेद प्रकाश इस्तीफा देने के बाद भाजपा में शामिल हो गए थे।

आंध्र प्रदेश में नंदियाल विधानसभा सीट के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं।

सभी सीटों की मतगणना 28 अगस्त को होगी।