
रायपुर 06 जुलाई।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल छत्तीसगढ़ के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे।श्री मोदी कुछ शासकीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के साथ ही राजधानी रायपुर में एक जनसभा को सम्बोधित कर वर्ष के अन्त में होने वाले विधानसभा चुनावों के प्रचार अभियान का शुभारंभ करेंगे।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री मोदी सुबह लगभग 10 बजे रायपुर विमानतल पर पहुंचेगे और फिर वहां से हेलीकाप्टर से साइंस कालेज मैदान जायेंगे।श्री मोदी पहले केन्द्र सरकार के कुछ विभागों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।इस कार्यक्रम में वह पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।उसके बाद जनसभा स्थल पहुंचेगे।श्री मोदी वहां एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे,फिर वहां से विमानतल लौटकर गोरखपुर के लिए रवाना हो जायेंगे।
श्री मोदी लगभग चार वर्ष बाद छत्तीसगढ़ आ रहे है ,पिछली बार वह लोकसभा चुनावों के प्रचार के सिलसिले में 2019 में राज्य के दौरे में आए थे।प्रदेश भाजपा ने उनके इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरी ताकत झोंक दी है।राज्य में विधानसभा के आम चुनावों के मद्देनजर भाजपा के आन्तरिक सर्वेक्षणों में पिछडने की खबरों के बाद पार्टी की राज्य में सक्रियता काफी बढ़ गई है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India