रायपुर, 5 मई।छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अंचलों में निःशुल्क घरेलू नल कनेक्शन देने का काम तेजी से किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ में जल जीवन मिशन के अंतर्गत घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अब तक 22 लाख 4 हजार 440 घरेलू नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं। इसके साथ-साथ राज्य के 43 हजार 942 स्कूलों, 41 हजार 676 आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा 17 हजार 289 ग्राम पंचायत भवनों और सामुदायिक उप-स्वास्थ्य केन्द्रों में टेप नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की व्यवस्था की गई है। जिसमें छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में सबसे अधिक 1 लाख 90 हजार 007 ग्रामीण परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन देने में अव्वल है।
जल जीवन मिशन के तहत अब तक राजनांदगांव जिले में 1 लाख 57 हजार 811, रायपुर जिले में 1 लाख 29 हजार 464, रायगढ़ जिले में 1 लाख 24 हजार 166, धमतरी जिले में 1 लाख 18 हजार 053, बलौदाबाजार-भाटापारा में 1 लाख 7 हजार 556, कवर्धा 1 लाख 3 हजार 445, महासमुंद जिले में 1 लाख 4 हजार 223, बिलासपुर जिले में 94 हजार 216, बेमेतरा 93 हजार 815 और दुर्ग 95 हजार 338 नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं। इसी तरह मुंगेली में 87 हजार 303, बालोद में 86 हजार 991, गरियाबंद 74 हजार 507, जशपुर में 63 हजार 932, कांकेर 60 हजार 862, बस्तर में 59 हजार 419, कोरबा में 58 हजार 820, बलरामपुर में 60 हजार 585, सरगुजा जिले के 61 हजार 390, सूरजपुर में 56 हजार 925, कोरिया में 55 हजार 161, कोण्डागांव में 54 हजार 201, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 26 हजार 480, बीजापुर 22 हजार 104, सुकमा में 22 हजार 968, दंतेवाड़ा में 20 हजार 466 और नारायणपुर जिले में 14 हजार 232 ग्रामीण परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India