
रायपुर 31 अक्टूबर।चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव को भी उनकी ईमेल आईडी पर दी गई सूचना में आईफोन की ओर से स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स के द्वारा उनके आईफोन को टारगेट किए जाने की संभावना जताई गई है जिससे उनके फोन के डाटा के साथ समझौता हो सकता है।
उप मुख्यमंत्री श्री सिंहदेव ने आज यहां जारी बयान में इस ईमेल की तुलना पेगासस जैसे घटना से करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में चुनाव के लिए कुछ ही दिन शेष बचे हैं तब इस प्रकार का इमेल प्राप्त होना चिंता का विषय है यदि इसमें किसी भी प्रकार की राजनीतिक संलिप्तता है तो यह भारत के लोकतंत्र और व्यक्ति की निजता का हनन है।
उन्होंने कहा कि देश की सरकार की जिम्मेदारी सिर्फ सीमाओं की सुरक्षा के सीमित नहीं बल्कि व्यक्ति की निजता कि सुरक्षा भी भारत सरकार की जिम्मेदारी है और यदि प्रकार की कोई घटना होती है तो यह शासन की डिजिटल सुरक्षा प्रणाली पर एक बहुत बड़ा प्रश्नचिन्ह है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India