श्रीनगर 20 जून।जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लगाने की राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के साथ ही राज्यपाल एन एन वोहरा ने तुरंत प्रभाव से छह महीने के लिए राज्यपाल शासन लागू कर दिया है।
भारतीय जनता पार्टी के कल पी डी पी गठबंधन सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने इस्तीफा दे दिया था।राज्यपाल ने आज मुख्य सचिव बी. बी. व्यास से महत्वपूर्ण मुद्दे समयबद्ध तरीके से निपटाने को कहा। श्री वोहरा ने प्रशासनिक, पुलिस, वन विभाग और अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। बाद में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक होगी।
इस बीच छत्तीसगढ़ के अपर मुख्य सचिव बी.बी.सुब्रमण्यम को जम्मू कश्मीर का नया मुख्य सचिव एवं पूर्व आईपीएस विजय कुमार को राज्यपाल का सलाहकार नियुक्त किए जाने की खबर है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India