Monday , January 6 2025
Home / MainSlide / रमन ने पूर्व मंत्री विक्रम भगत के निधन पर किया दुख व्यक्त

रमन ने पूर्व मंत्री विक्रम भगत के निधन पर किया दुख व्यक्त

रायपुर 20 जून।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने वरिष्ठ आदिवासी नेता और राज्य के पूर्व मंत्री विक्रम भगत के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।

डा.सिंह ने आज यहां जारी शोक संदेश में कहा कि सहज-सरल स्वभाव के स्वर्गीय श्री भगत छत्तीसगढ़ के जशपुर अंचल के एक अत्यंत कर्मठ जनप्रतिनिधि और समर्पित समाज सेवी थे। उन्होंने अपने सुदीर्घ सार्वजनिक जीवन में गांव, गरीब और किसानों की बेहतरी और आदिवासी समाज के उत्थान के लिए समर्पित होकर काम किया।

उन्होने कहा कि श्री भगत ने सरपंच के रूप में अपने सार्वजनिक जीवन की शुरूआत की और बाद में विधायक और मंत्री भी बनें।मुख्यमंत्री ने उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय श्री भगत ने अपने लम्बे सार्वजनिक जीवन में चार विभिन्न चुनावों में निर्वाचित होकर तत्कालीन मध्यप्रदेश की विधानसभा में छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से अपने बगीचा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था।