आपको अवगत कराते हैं कि हर वर्ष की भांति दिनांक 25 फरवरी को इस वर्ष भी निशातगंज क्रिकेट क्लब द्वारा एक दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज निशातगंज के मैदान पर कराया गया। इस प्रतियोगिता में क्रिकेट की 04 टीमों ने भाग लिया।
फाइनल मुकाबला जुनैद एकादश की टीम ने अरुण एकादश से जीत लिया।
प्रतियोगिता में प्रथम मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जुनैद खलील को दिया गया।
द्वितीय मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अरुण यादव को दिया गया।
फाइनल मुकाबले के मैन ऑफ़ द मैच हिमांशू रहे। एवं मैन ऑफ द टूर्नामेंट अरुण यादव को घोषित किया गया।
इस मौके पर विजेता क्रिकेट खिलाड़ियों को डॉ. आशुतोष वर्मा ने पुरस्कृत किया।
इस प्रतियोगिता का आयोजन जहीर खान, नितिन शाह(उपाध्यक्ष), फखरे आलम, सुशील मिश्रा, शाहनवाज, इरफान, शुभम एवं फैज के द्वारा कराया गया।
यह जानकारी निशातगंज क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष मोहम्मद ज़हीर ख़ान ने दी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India