
नई दिल्ली, 9 सितंबर। भारत को नया उपराष्ट्रपति मिल गया है। मंगलवार को हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार सी. पी. राधाकृष्णन ने विपक्ष के प्रत्याशी बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों के अंतर से हराकर विजय प्राप्त की।
चुनाव परिणामों के अनुसार, राधाकृष्णन को प्रथम वरीयता के 452 वोट, जबकि बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट प्राप्त हुए।
राज्यसभा के महासचिव एवं निर्वाचन अधिकारी पी. सी. मोदी ने नतीजों की घोषणा करते हुए बताया कि कुल 98.2% मतदान हुआ। 781 निर्वाचकों में से 767 ने मतदान किया, जिनमें से 15 वोट अवैध घोषित किए गए।
नेताओं की शुभकामनाएं
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई देते हुए कहा कि,”उनका दशकों का समृद्ध सार्वजनिक जीवन का अनुभव देश की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई देते हुए लिखा,“सी. पी. राधाकृष्णन का जीवन सदैव समाज सेवा और गरीबों के सशक्तिकरण को समर्पित रहा है।”गृह मंत्री अमित शाह ने भी राधाकृष्णन को शुभकामनाएं देते हुए कहा,कि “वह उच्च सदन की गरिमा और पवित्रता के संरक्षक के रूप में एक नई मिसाल कायम करेंगे।”
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संदेश में कहा,“अपने विशिष्ट सार्वजनिक जीवन में राधाकृष्णन ने विनम्रता, सत्यनिष्ठा और सेवा के प्रति गहरी प्रतिबद्धता को मूर्त रूप दिया है।”