
रायपुर 26 फरवरी।छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज नेता प्रतिपक्ष डा.चरण दास महंत ने उद्योंगो द्वारा फ्लाई ऐश के नियमों के विरूद्ध सड़को के किनारे डाले जाने तथा खदानों में डालने के बाद उस पर मिट्टी नही डाले जाने का मामला उठाते हुए इससे हो रहे प्रदूषण को लेकर गंभीर चिन्ता जताई।
डा.महंत ने प्रश्नोत्तरकाल में यह मामला उठाते हुए कहा कि कोरबा और रायगढ़ में उद्योगो द्वारा फ्लाई ऐश को सड़को के किनारे डाला जा रहा है और एससीसीएल की खदानों पर डालने के बाद उस पर नियमानुसार मिट्टी नही डाली जा रही है।इस कारण फ्लाई ऐश उड़ रही है और लोगो को भारी परेशानी ही नही हो रही है बल्कि इसके प्रदूषण से उनका जीवन भी प्रभावित हो रहा है।
पर्यावरण मंत्री की ओर से जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि सड़को के किनारे फ्लाई ऐश डालने वाले उद्योगो के खिलाफ कार्रवाई होंगी।उन्होने कहा कि राज्य में नई सरकार बनने के बाद स्थिति में सुधार हुआ है।डा.महंत ने कहा कि सुधार की बजाय पहले से और हालात खराब हो गए है।उन्होने कहा कि फ्लाई ऐश स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक है,इसकी वजह से केवल रोग प्रतिरोधक क्षमता ही नही खत्म हो रही है बल्कि लोगो की मौत तक हो रही है।
अध्यक्ष डा.रमन सिंह ने कहा कि इस गंभीर मामले को सरकार को संज्ञान में लेना चाहिए।मंत्री श्री जायसवाल ने इस पर कहा कि सरकार नेता प्रतिपक्ष के सुझाव पर ध्यान देते हुए कार्रवाई करेंगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India