Wednesday , October 15 2025

ओपेक तेल उत्पादन में करेगा मामूली बढ़ोतरी

वियना 23 जून।पेट्रोलियम निर्यातक देशों का संगठन ओपेक अगले महीने से तेल उत्‍पादन में मामूली बढ़ोतरी पर सहमत हो गया है।

संगठन के अध्‍यक्ष सऊदी अरब ने ईंधन की बढ़ती कीमतें कम करने की प्रमुख उपभोक्‍ता देशों की मांग पर ईरान से इस दिशा में सहयोग की अपील की है।

ओपेक ने हालांकि कल यहां जारी बयान में अभी यह रूपष्‍ट नहीं किया है कि तेल उत्‍पादन में कितनी बढ़ोत्‍तरी की जाएगी।

अमरीका, चीन और भारत ने वैश्विक आर्थिक विकास के हित में तेल उत्‍पादन बढ़ाने का आग्रह किया था।