मुबंई 02 अप्रैल। मुंबई मे दो दिन पहले वरली कोलीवाडा मे कोरोना पॉजिटिव मरीजो की आशंका के चलते पुरा कोलीवाडा सील करने के बाद कल धारावी मे एक कोरोना मरीज की मौत के कारण अब शहर की घनी आबादी वाले क्षेत्रों में महामारी तेजी से फैलने का डर है। इसके चलते मुंबई महानगर निगम और कडे़ उपाय कर रहा है।
शहर के 227 प्रभागों मे घर घर जाकर कोरोना की टेस्ट कराने के लिये महानगर निगम के फ्लाईंग स्क्वाड तैनात किये गये है। वही वरली कोलीवाडा को दूषित क्षेत्र घोषित करके पूरा इलाका सील किया गया है।
इसी तरह धारावी मे कोरोना से मरने वाले मरीज का घर जिस सोसायटी मे था उस सोसायटी की सभी इमारतों को सील किया गया है और वहां की लोगों की आवाजाही पूरी तरह से बंद की गयी है।