
रायपुर 18 नवम्बर।केन्द्रीय जांच ब्यूरों(सीबीआई) ने भर्ती अनियमितता मामले में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी एवं एक उद्योगपति को आज गिरफ्तार कर लिया।
छत्तीसगढ़ में गत दिसम्बर में भाजपा की सरकार के पदारूढ़ होने के बाद पीएससी की वर्ष 2021 की भर्ती में कथित धांधली की जांच सीबीआई को सौंप दी थी।सीबीआई कई महीने से इस मामले की जांच कर रही थी और कई जगह छापेमारी भी की थी।उसने आज पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी और बजरंग पावर के डायरेक्टर एसके गोयल को गिरफ्तार कर लिया।
सीबीआई सूत्रों के अनुसार उद्योगपति गोयल को बेटे तथा बहू को नियुक्त करवाने के लिए 45 लाख रूपए रिश्वत देने के आरोप में गिरफ्तार किया हैं।
पीएससी की 2021 मे भर्ती अधिकारियों, कांग्रेस नेताओं और प्रभावशाली लोगों के 18 रिश्तेदारों का डिप्टी कलेक्टर रैंक पर चयन किया गया था। भाजपा नेता व पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर कार्रवाई की मांग की थी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India