Monday , January 13 2025
Home / जीवनशैली / मार्च में कब-कब मनाई जाएगी एकादशी? जानिए

मार्च में कब-कब मनाई जाएगी एकादशी? जानिए

एकादशी वर्ष के प्रमुख व्रतों में से एक है। यह दिन श्री हरि की पूजा के लिए समर्पित है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन का उपावस सभी व्रतों में सबसे श्रेष्ठ माना जाता है। यही वजह है कि भक्त इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करते हैं और कठोर उपवास का पालन करते हैं। यह व्रत सूर्योदय से शुरू होता है और अगले दिन यानी द्वादशी पर समाप्त हो जाता है।

यह तिथि माह में दो बार आती हैं, जिसका अपना एक खास महत्व है। तो आइए शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष की एकादशी कब पड़ रही है उसके बारे में जानते हैं –

मार्च में पड़ने वाली एकादशी तिथि (विजया एकादशी – कृष्ण पक्ष)
एकादशी तिथि की शुरुआत – 6 मार्च, 2024 सुबह 06 बजकर 30 मिनटे से
एकादशी तिथि का समापन – 7 मार्च, 2024 – सुबह 04 बजकर13 मिनट पर।
पारण का समय – 7 मार्च 2024 दोपहर 01 बजकर 09 मिनट से 03 बजकर 31 मिनट तक।

(आमलकी एकादशी – शुक्ल पक्ष)
एकादशी की शुरुआत – 20 मार्च, 2024 दोपहर 12 बजकर 21 मिनट से
एकादशी का समापन – 21 मार्च, 2024 – 02 बजकर 22 मिनट पर।
पारण का समय – 21 मार्च 2024 – दोपहर 01बजकर 07 से 03बजकर 32 तक।

एकादशी उपवास का महत्व
हिंदुओं में एकादशी का बड़ा धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व है। इस दिन भगवान श्री हरि विष्णु की पूजा होती है। सभी वैष्णव इस दिन का व्रत रखते हैं और मंत्रों का जाप करके भगवान विष्णु की पूजा करते हैं और उनका आशीर्वाद लेते हैं, जो जातक एकादशी के दिन श्री हरि की पूजा करते हैं, उन्हें जन्म और मृत्यु के चक्र से मुक्ति मिलती है।

साथ ही भगवान विष्णु अपने भक्तों के सभी पापों और कष्टों को दूर करते हैं और अपने साथ यानी बैकुंठ धाम में स्थान देते हैं।