Saturday , January 4 2025
Home / MainSlide / कांग्रेस सरकार बनते ही आंदोलन के कारण बर्खास्त कर्मचारियो की होगी बहाली-भूपेश

कांग्रेस सरकार बनते ही आंदोलन के कारण बर्खास्त कर्मचारियो की होगी बहाली-भूपेश

रायपुर 23 जून।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने पुलिसकर्मियों के परिजनों हड़ताल से घबराकर पुलिसकर्मियों की बर्खास्तगी की कार्यवाई की कड़ी निन्दा करते हुए कहा है कि कांग्रेस सरकार बनते ही आंदोलन के कारण बर्खास्त कर्मचारियो की बहाली होगी।

श्री बघेल ने आज यहां जारी बयान में कहा कि आंदोलन में भाग लेने वालो परिजनो के रिश्तेदार पुलिसकर्मियों को माओवाद प्रभावित थानो में स्थानांतरित करने की धमकी और अन्य दमनात्मक कार्यवाही को रमनआतंकवाद करार दिया।उन्होने पुलिस परिजनों की मांगो को जायज ठहराते हुये इन मांगो के प्रति अपना समर्थन दोहराया है।

पुलिस कर्मियों को प्रतिदिन 8 घंटे काम साप्ताहिक अवकाश और वेतन भत्तों की मांग पूरी करने की स्पष्ट घोषणा करते हुये श्री बघेल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही रमन सरकार के द्वारा आंदोलन के दौरान बर्खास्त किये गये पुलिस कर्मियों, शिक्षाकर्मियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानीन की बर्खास्तगी को खत्म कर कांग्रेस सरकार उनकी बहाली करेगी। बर्खास्तगी के समय से लेकर सभी आंदोलनकारियों को बहाली तक का वेतन, भत्ता समस्त अन्य सुविधाओं का लाभ दिया जायेगा।