सेंसेक्स के शेयरों में टेक महिंद्रा, टीसीएस, विप्रो, इंफोसिस और एचसीएलटेक के शेयर टॉप लूजर्स रहे। वहीं, एलएंडडी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।
शेयर बाजार में बुधवार के कारोबारी सेशन की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बाजार खुलने के दौरान सेंसेक्स 200 अंकों तक टूट गया। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी भी 22,350 से नीचे फिसल गया। अमेरिकी कांग्रेस में फेड प्रमुख के बयान और अमेरिकी नौकरी के आंकड़ों के पहले बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में गिरावट आई। इस दौरान आईटी सेक्टर के शेयर फिसल गए।
सुबह 9 बजकर 19 मिनट पर सेंसेक्स 210 अंकों या 0.28% की गिरावट के साथ 73,466 के लेवल पर पहुंच गया। निफ्टी 56 अंकों यानी 0.25% फिसलकर 22,300 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।
सेंसेक्स के शेयरों में टेक महिंद्रा, टीसीएस, विप्रो, इंफोसिस और एचसीएलटेक के शेयर टॉप लूजर्स रहे। वहीं, एलएंडडी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India