Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / बम्बई शेयर बाजार के सैंसेक्स में भारी गिरावट

बम्बई शेयर बाजार के सैंसेक्स में भारी गिरावट

मुबंई 05 मार्च।बम्‍बई शेयर बाजार का सैंसेक्‍स दशमलव आठ-सात प्रतिशत की मंदी से 441 अंक कम होकर 50 हजार405 पर बंद हुआ।

नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी दशमलव नौ-पांच प्रतिशत की मंदी से143 अंकों का नुकसान दर्ज करता हुआ 14 हजार 938 पर बंद हुआ। अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्राबाजार में रूपया डॉलर के मुकाबले 19 पैसे कमजोर हुआ और एक डॉलर की कीमत 73 रूपये तीन पैसे दर्ज हुई।

वैश्विक बाजारों में गिरावट के अनुरूप मल्‍टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल अनुबंध वाले सोने का मूल्‍य 110 रूपये कम होकर 44 हजार 430 रूपये प्रति दस ग्राम के करीब था।हालांकि मार्च अनुबंध के लिये चांदी का मूल्‍य 65 रूपये की बढ़त से 65हजार 990 रूपये प्रति किलो पर था।