Friday , September 19 2025

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में पकड़ा गया एक और नकलची, पढ़े पूरी ख़बर

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2024 में चौथा नकलची देहरादून से पकड़ा गया। शारदा पं. इंटर कॉलेज राजीव नगर में 12वीं की भौतिक विज्ञान की परीक्षा के दौरान उसे नकल करते समय सचल दल ने पकड़ा।

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं में चौथा नकलची देहरादून से पकड़ा गया। शारदा पं. इंटर कॉलेज राजीव नगर में 12वीं की भौतिक विज्ञान की परीक्षा के दौरान उसे नकल करते समय सचल दल ने पकड़ा। प्रदेश में इस साल की बोर्ड परीक्षाओं में नकलचियों की संख्या चार हो गई है, जिसमें तीन छात्र और एक छात्रा शामिल है।

बोर्ड के अपर सचिव वीपी सिमल्टी ने बताया कि नकल करने वाले परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं को बोर्ड ऑफिस मंगाया है।

कमेटी इन परीक्षार्थियों के विषय में निर्णय लेगी। बृहस्पतिवार को 12वीं की कृषि भौतिकी विषय की परीक्षा में 30 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कृषि जंतु विज्ञान भाग 2 की परीक्षा में तीन, मनोविज्ञान की परीक्षा में 13, शिक्षा शास्त्र में 88, भौतिक विज्ञान विषय में 831 विद्यार्थी परीक्षा देने नहीं आए।