
हैदराबाद 07 दिसम्बर।वरिष्ठ कांग्रेस नेता ए रेवंत रेड्डी ने आज तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
श्री रेड्डी को लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में एक समारोह में तेलंगाना के राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने पद की शपथ दिलाई। वह तेलंगाना के दूसरे मुख्यमंत्री बने।श्री रेड्डी के अलावा उनके मंत्रिमंडल के 11 सदस्यों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। इसमें उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले मल्लू भट्टी विक्रमरका और तेलंगाना कांग्रेस के पूर्व प्रमुख एन. उत्तम कुमार रेड्डी शामिल हैं।
मंत्रिमंडल की शपथ लेने वाले आठ अन्य मंत्रियों में- श्रीधर बाबू, पोन्नम प्रभाकर, कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी, दामोदर राजनरसिम्हा, पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी, दाना अनसूया, तुम्मला नागेश्वर राव, कोंडा सुरेखा और जुपल्ली कृष्ण राव शामिल हैं।
अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी, शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित रहे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India