Friday , April 19 2024
Home / MainSlide / भारत ने किया पाकिस्तान को संदिग्ध देशों की सूची में डालने का स्वागत

भारत ने किया पाकिस्तान को संदिग्ध देशों की सूची में डालने का स्वागत

नई दिल्ली 30 जून।भारत ने आतंकी गतिविधियों के लिए वित्तीय सहायता रोक पाने में विफल रहने पर वैश्विक निगरानी संस्था-वित्तीय कार्रवाई बल(एफएटीएफ) द्वारा पाकिस्तान को संदिग्ध देशों की ग्रे सूची में डालने का स्वागत किया है।

विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार पाकिस्तान ने आतंकी गुटों को धन उपलब्ध कराने की समस्या से निपटने के लिए एफएटीएफ के उच्च मानदंडों का पालन करने का वायदा किया है। बयान के अनुसार खुली छूट और दंड न मिलने की वजह से अन्तर्राष्ट्रीय आतंकवादी हाफिज सईद और जमात उद दावा जैसे आतंकी गुट पाकिस्तान में अपनी गतिवधियां चला रहे हैं,उन से निपटने के लिए इन प्रतिबद्धताओं पर ध्यान नहीं दिया गया है।

विदेश मंत्रालय ने आशा व्यक्त की है वित्तीय कार्रवाई बल इस कार्ययोजना पर अमल कराएगा और वैश्विक चिंताओं को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान आतंकवादी गतिविधियों पर काबू पाने के लिए ठोस कदम उठाएगा।