नई दिल्ली 01 जुलाई।वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि वस्तु और सेवा कर(जीएसटी) सहकारिता और सहयोग पूर्ण संघवाद का प्रतीक है।इसने भारत को आर्थिक रूप से एकजुट किया है।
श्री गोयल ने आज जीएसटी की पहली वर्षगांठ के अवसर पर यहां आयोजित समारोह में कहा कि जीएसटी से पारदर्शिता बढ़ी है।उन्होने कहा कि.. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में, श्री अरुण जेटली के नेतृत्व में, सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और उनके वित्त मंत्रियों के नेतृत्व में किस प्रकार से मिलकर इस पूरे व्यवस्था को नई व्यवस्था को सफल बनाने में एक इस पूरे देश को आर्थिक दृष्टि से जोड़ने का जो सिलसिला आज सफलता से एक वर्ष के पूर्व हम देख रहे है उभरते हुए। मैं उन सभी को तह दिल से बधाई भी देता हूं और सभी का धन्यवाद भी करता हूं..।
केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली ने समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित करते हुए कहा कि सरकार जीएसटी दरों को युक्तिसंगत बना रही है।उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू होने से पूरे देश का बाजार एकीकृत हो गया है और यह प्रशासन के लिए एक आदर्श है।जेटली ने कहा कि जीएसटी से प्रत्यक्ष कर संग्रहण में भी तेजी आई है।