पोर्ट ऑफ स्पेन, 12 अगस्त।भारत ने वेस्टइंडीज को वर्षा बाधित मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम के तहत 59 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 279 रन का मजबूत स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की पारी में बारिश आने के कारण उसे 46 ओवर में जीत के लिए 270 रन का संशोधित लक्ष्य दिया गया, लेकिन वेस्टइंडीज की पारी 42 ओवर में 210 रन पर सिमट गयी।
भारतीय कप्तान विराट को उनके शानदार शतक और तीन कैचों के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।कप्तान विराट कोहली ने जहां शानदार 120 रनों की पारी खेली वहीं भुवनेश्वर कुमार ने 31 रन देकर चार विकेट लिए।वेस्टइंडीज के तरफ से कार्लोस ब्रेथवेट ने 53 देकर तीन विकेट लिये जबकि शेलडॉन कोट्रेल, जैसन होल्डर और रोस्टन चेज को एक-एक विकेट मिला।