Sunday , January 5 2025
Home / छत्तीसगढ़ / छत्तीसगढ़: ट्रेलर वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत

छत्तीसगढ़: ट्रेलर वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत

कोरबा जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां दर्दनाक हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई है, वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना के बाद आसपास लोगों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक यह पूरी घटना बांगो थाना अंतर्गत लमना की है। यहां पेट्रोल पंप के पास खड़े ट्रेलर से बाइक पर सवार दो युवक टकरा गए। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तत्काल इस घटना की सूचना डायल 108 को दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा घायल दोनों युवक को पोड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक युवक ने दम तोड़ दिया। वहीं दूसरे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे कोरबा रिफर किया गया है।