रायपुर 30 अप्रैल।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर जिले के तख्तपुर के पूर्व विधायक बलराम सिंह ठाकुर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
श्री बघेल ने आज स्व श्री ठाकुर के सुपुत्र आशीष सिंह से दूरभाष से बातचीत कर शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री ठाकुर का निधन छत्तीसगढ़ के लिये अपूरणीय क्षति है।
उल्लेखनीय है कि श्री बलराम सिंह ठाकुर तखतपुर से दो बार विधायक रहे और दो बार बिलासपुर नगर निगम के महापौर रहे।वे रतनपुर महामाया मंदिर के अध्यक्ष भी रहे।वर्तमान में उनकी पुत्रवधु श्रीमती रश्मि सिंह तखतपुर से विधायक है।श्री ठाकुर कुछ समय से अस्वस्थ थे।