Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / गायब उद्योगपति के बारे में पुलिस को अभी तक नही मिले कोई सुराग

गायब उद्योगपति के बारे में पुलिस को अभी तक नही मिले कोई सुराग

रायपुर 10 जनवरी।छत्तीसगढ़ के उद्योगपति प्रवीण सोमानी की गुमशुदगी के मामले में पुलिस फिलहाल भी अंधेरे में तीर मार रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस की जांच में लगभग 30 घंटे बाद भी अभी तक यह तथ्य स्पष्ट नही हो सका है कि सोमानी गायब हुए हैं या फिर उनका अपहरण हुआ है।पुलिस का यह भी दावा है कि अभी तक फिरौती मांगने की भी खबर नही है।

सूत्रों के अनुसार रायपुर पुलिस पूरी गंभीरता से पतासाजी में लगी हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय आरिफ शेख स्वयं ही पुलिस की टीमो का मार्गदर्शन व पर्यवेक्षण कर रहे हैं। पुलिस की लगभग आठ टीम पतासाजी में लगी है। उन्होने कहा है कि पुलिस द्वारा सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए हर संभावित दिशा में प्रयास किया जा रहा है।