Wednesday , April 24 2024
Home / MainSlide / फसलों के समर्थन मूल्य में वृद्धि का रमन ने किया स्वागत

फसलों के समर्थन मूल्य में वृद्धि का रमन ने किया स्वागत

रायपुर 04 जुलाई।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा आज किसानों के लिए धान के समर्थन मूल्य सहित खरीफ और रबी फसलों के समर्थन मूल्यों में उत्साहजनक वृद्धि किए जाने पर खुशी प्रकट की है।

डॉ.सिंह ने आज शाम यहां विधानसभा में प्रधानमंत्री के इस फैसले का स्वागत करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया और इसे किसान हितैषी फैसला बताया। उन्होंने कहा कि क्योंकि छत्तीसगढ़ की मुख्य फसल धान है और हमारे यहां आदिवासी क्षेत्रों तथा पहाड़ी अंचलों में मक्के की खेती को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसलिए प्रधानमंत्री के आज के इस फैसले से छत्तीसगढ़ के लाखों किसानों को फायदा होगा।

उन्होने कहा कि किसानों के लिए आज एक ऐतिहासिक दिन है।किसानों की आमदनी को दोगुनी करने के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अपनी प्रतिज्ञा पूरी करने की दिशा में बहुत बड़ा कदम उठाया है।