Sunday , January 18 2026

खेलो इंडिया फिर से शुरू करने का फैसला

नई दिल्ली 28 सितम्बर।भारतीय खेल प्राधिकरण ने खेलो इंडिया फिर से शुरू करने का फैसला किया।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत देश में उत्‍कृष्‍टता के राष्‍ट्रीय केन्‍द्रों में तोक्यो ओलिंपिक में शामिल होने वाले पैरा एथलीटों और एथलीटों के लिए चरणबद्ध तरीके से खेल गतिविधियां शुरू की जाएंगी। पहले चरण में प्राधिकरण ने जून के शुरू में अपने केन्‍दों में केवल ओलिंपिक जाने वाले खिलाडि़यों के लिए प्रशिक्षण शुरू किया था।

एथलीटों की पूरी सुरक्षा सुनिश्‍चित करने के लिए खेल गतिविधियों में उन्हें अलग-अलग समूहों में शामिल किया जायेगा। खेल गतिविधियों का पहला चरण पांच अक्‍टूबर से शुरू होने की संभावना है।