Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की सभी सीटों पर किए उम्मीदवार घोषित

तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की सभी सीटों पर किए उम्मीदवार घोषित

कोलकाता 12 मार्च।तृणमूल कांग्रेस ने आज पश्चिम बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्‍मीदवार घोषित कर दिए हैं।

तृणमूल कांग्रेस अध्‍यक्ष और मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने आज दोपहर यहां उम्‍मीदवारों की सूची जारी की।

सुश्री बनर्जी ने कहा कि इस बार वर्तमान दस सांसदों को टिकट नहीं दिए गए हैं। इनमें पार्टी के राज्‍य इकाई के अध्‍यक्ष सुब्रत बक्‍शी, अभिनेत्री संध्‍या रॉय और जाने-माने शिक्षाविद प्रोफेसर सुगता बासु शामिल हैं। पार्टी ने 17 नए उम्‍मीदवार बनाए हैं।