Friday , December 27 2024
Home / MainSlide / नगालैंड हो सकता हैं देश का एक माडल राज्य – राजनाथ

नगालैंड हो सकता हैं देश का एक माडल राज्य – राजनाथ

कोहिमा 08 दिसम्बर।केन्‍द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि नगालैंड देश का एक मॉडल राज्‍य और दक्षिण पूर्व एशिया का द्वार हो सकता है।

श्री सिंह ने कोहिमा के नगा विरासत गांव किसामा में हॉर्नबिल उत्‍सव में कहा कि गृहमंत्रालय भारत-म्‍यामां सीमा क्षेत्र में मुक्‍त व्‍यापार व्‍यवस्‍था को अंतिम रूप दे रहा है जिससे इस क्षेत्र के लोगों की कठिनाई दूर हो सकेगी।गृहमंत्री ने कहा कि सीमा क्षेत्र में व्‍यापार को प्रोत्‍साहन देने के लिए सीमा शुल्‍क केन्‍द्र स्‍थापित करने के प्रयास किये जा रहे हैं।

उन्‍होंने कहा कि नशीले पदार्थों की तस्‍करी और अन्‍य अवैध गतिविधियों पर भी नियंत्रण के उपाय किये जा रहे हैं।