नई दिल्ली 23 जुलाई।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि कोविड-19 महामारी के दौरान भी सरकार अथक अभियान के रूप में जल जीवन मिशन पर काम कर रही है।
श्री मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंस के जरिये मणिपुर जल आपूर्ति परियोजना की आधारशिला रखने के मौके पर इस जल परियोजना को मणिपुर की जनता के लिए बहुत अहम बताया।उन्होने कहा कि पिछले वर्ष जब देश में जल जीवन मिशन की शुरूआत हो रही थी,तभी उन्होने कहा था कि हमें पहले की सरकारों के मुकाबले कई गुना तेजी से काम करना है। जब 15 करोड़ से ज्यादा घरों में पाइप से पानी पहुंचाना हो तो एक पल के लिए भी रूकने के बारे में सोचा नहीं जा सकता।
केन्द्र सरकार ने 2024 तक ग्रामीण भारत के हर घर में सुरक्षित, पर्याप्तत और साफ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जल जीवन मिशन की शुरूआत की है। यह मिशन सामुदायिक दृष्टिकोण पर आधारित है। इसमें पानी के लिए जन आन्दोलन की पहल की गई है तकि उसे प्रत्येक व्यक्ति की प्राथमिकता बनाया जा सके।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India