Sunday , January 5 2025
Home / छत्तीसगढ़ / नितिन नबीन बने छत्तीसगढ़ बीजेपी के चुनाव प्रभारी

नितिन नबीन बने छत्तीसगढ़ बीजेपी के चुनाव प्रभारी

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर छत्तीसगढ़ के लिए बीजेपी नेता नितिन नबीन को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। वर्तमान में वो छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश सह प्रभारी की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर छत्तीसगढ़ के लिए बीजेपी नेता नितिन नबीन को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। वर्तमान में वो छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश सह प्रभारी की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। अब लोकसभा चुनाव प्रभारी की जवाबदारी भी देखेंगे। नबीन की इस उपलब्धि पर प्रदेश के सीएम विष्णुदेव साय ने हर्ष जताते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि नितिन नबीन को भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया जाना हर्ष का विषय है। उन्हें अशेष बधाई एवं शुभकामनाएं। बीजेपी ने 13 राज्यों के लिए प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किये हैं।