Wednesday , November 5 2025

फीफा फाइनल में आज फ्रांस का मुकाबला क्रोएशिया से

मास्को 15 जुलाई।रूस में 21वें विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में आज फ्रांस का मुकाबला क्रोएशिया से होगा।

मात्र 40 लाख की आबादी वाले क्रोएशिया ने अपनी काबिलियत को साबित करते हुए बड़ी-बड़ी टीमों को हराया है तो फ्रांस ने प्रबल दावेदार नही होने के बावजूद फाइनल तक का सफर तय किया है।फ्रांस की टीम तीसरी बार फाइनल में पहुंचने के अपने अनुभव का फायदा उठाएगी, तो वहीं पहली बार फाइनल में पहुंचे क्रोएशिया अपने ऊंचे मनोबल और आत्मुविश्वाास से गोल्डतन ट्रॉफी हथि‍याने की कोशिश करेगा।

फ्रांस को अपने तेज तरार फॉर्वड्स एमबापे, ग्रीजमैन और ज़ीरू से उम्मीसदें होंगी तो वहीं क्रो‍एशिया का दारोमदार कप्ता्न लूका मोर्डिच, इवान रेकेटिच, पेरिसिच और पावलोविच जैसे खिलाडि़यों पर होगा। 1998 में जब क्रो‍एशिया पहली बार विश्वचकप खेलने उतरा था, तब सेमीफाइनल में फ्रांस ने उसे हराया था। क्रोएशिया के पास उस मैच में मिली हार का बदला चुकता करने का मौका होगा, जबकि फ्रांस एक बार फिर क्रोएशिया पर अपनी श्रेष्ठाता साबित करते हुए 1998 के बाद दूसरी बार खिताब पर कब्जाब करना चाहेगा।

भारतीय समयानुसार यह मैच रात आठ बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा।