Saturday , January 11 2025
Home / खास ख़बर / गोरखपुर: शिष्यों ने बिछाए स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के रास्ते में फूल

गोरखपुर: शिष्यों ने बिछाए स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के रास्ते में फूल

ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की पालकी यात्रा सोमवार को आस्था और उत्साह का संगम बन गई। गोरखपुर के सहारा इस्टेट के भारत माता मंदिर के सामने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पालकी में विराजमान हुए। शिष्यों ने पुष्प वर्षा की। मातृशक्ति ने कलशयात्रा निकाली। गाजे-बाजे के साथ पालकी यात्रा निकली तो हर कोई भक्तिभाव में मगन हो गया।

दोपहर बाद शहर में आए शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की पालकी सहारा इस्टेट के बाहर पार्क में रुकी तो मातृ शक्ति ने उनकी आरती उतारी। उसके बाद वे व्यासपीठ पर विराजमान हुए। गोरखनाथ मंदिर के सात पुरोहितों ने चरण पादुका पूजन कराया।

पालकी में जगदगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के चरण पादुका की पूजा भक्तों ने की।