Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 65 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी

धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 65 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी

नई दिल्ली 03 जुलाई।केंद्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक समिति ने आगामी खरीफ मौसम के लिए न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य में वृद्धि को मंजूरी दे दी है।

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि धान के न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य में 65 रुपये प्रति क्विंटल, ज्‍वार में 120 रुपये और रागी में 253 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है। अरहर में 125 रुपये, मूंग में 75 रुपये और उड़द का समर्थन मूल्‍य 100 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाया गया है। सोयाबीन के समर्थन मूल्‍य में 311 रुपये, सूरजमुखी में 262 रुपये और तिल में 236 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की है।

उन्होने बताया कि सामान्‍य धान ये 18-19 में 1750 रुपये क्विंटल था लेकिन 19-20 में जो समर्थन मूल्‍य घोषित किया जा रहा है यह 1815 रुपये प्रति क्विंटल है। धान ग्रेड-ए, इसका समर्थन मूल्‍य 1835 रुपया है और इसमें भी 3.7 परसेंट की वृद्धि है। ज्‍वार हाइब्रिड 2550 रुपये क्विंटल इसमें 4.9 प्रतिशत की वृद्धि है, ज्‍वार मालदाणी 2570 इसमें भी 4.9 परसेंट की वृद्धि है।