रायपुर 23 अगस्त।नया रायपुर को स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत विकसित किये जाने हेतु नया रायपुर स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड (एन.आर.एस.सी.सी.एल)का गठन किया गया है।
मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की आज यहां हुई बैठक में इसकी मंजूरी प्रदान कर दी गई।भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप विशेष प्रयोजन यान (स्पेशल पर्पस व्हीकल) का गठन किया गया है।
स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत बनने वाले इस एसपीव्ही के कार्यों की निगरानी आवास एवं पर्यावास द्वारा की जाएगी। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत नया रायपुर 16 सौ 96 करोड़ रूपय के निर्माण एवं विकास कार्य किए जाएगे। नया रायपुर को स्मार्ट सिटी मिशन के तहत केन्द्र और राज्य शासन द्वारा 500-500 करोड़ अनुदान दिया जाएगा तथा शेष राशि का प्रबंध एनआरडीए तथा निजी भागीदारी से किया जाएगा।
मिशन के तहत एरिया बेस्ड डेव्हलपमेंट तथा शहरी स्तर पर विभिन्न कार्य कराये जाएगे । इसके तहत इंटर मोडल ट्रांजिट हब, कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सिस्टम,एक्सपिरिएन्स सेन्टर, ट्रेड सेन्टर, अर्फोडेबल हाउसिंग, स्मार्ट रोड, बस स्टेण्ड,सायकल स्टैण्ड, अरबन पार्क , हेल्थ एटीएम जैसे सार्वजनिक उपयोग तथा शहरी प्रबंधन को सुनियोजित करने वाले कार्य शामिल हैं।इसके साथ ही हरित शहर के लिहाज से संपूर्ण विकास कार्य किये जाएगे।
पब्लिक यूटिलिटी के लिहाज से स्मार्ट वॉटर,एनर्जी,वेस्ट मैनेजमेंट जैसे कार्य शामिल होंगे।इसके तहत स्मार्ट मिटरिंग, रेन वॉटर हारवेस्टिंग, ई टॉयलेट, सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने वाले कार्य किये जायेगे । इसी प्रकार संपूर्व शहर को एक डिजिटल प्लेटफार्म में लाया जाएगा तथा नया रायपुर में शामिल गांव स्मार्ट गांव के तौर पर विकसित होंगे।इस प्रकार एरिया बेस्ड डेव्हलपमेंट के तहत 12 सौ 63 करोड़ रूपय तथा पैन सिटी डेव्हलपमेंट के तहत 415.7 करोड़ रूपय का व्यय किया जाएगा।