Friday , May 17 2024
Home / खास ख़बर / मध्य प्रदेश: लोकसभा चुनाव में नामांकन भरने चिल्लर लेकर पहुंचा प्रत्याशी

मध्य प्रदेश: लोकसभा चुनाव में नामांकन भरने चिल्लर लेकर पहुंचा प्रत्याशी

नामांकन जमा करने पहुंचे सुभाष पेशे से मजदूरी का कार्य करते हैं। मजदूरी के अलावा घर में खेती करके भी अपना जीवन यापन करते हैं। नामांकन जमा करने के लिए लगने वाली जमानत राशि सुभाष के पास नहीं थी तो उन्होंने फैसला किया कि वो लोगो से सहायता लेंगे और उन्होंने फिर राशि एकत्रित की।

मध्य प्रदेश के बैतूल में गुरुवार को नामांकन का आखिरी दिन था और एक ऐसा प्रत्याशी अपना नामंकन दाखिल करने पहुंचा जिसे देखते ही सब हक्के बक्के रह गए। एक प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने के लिए लगने वाली जमानत राशि 12500 रुपये चिल्लर में लेकर पहुंचा। जिसमें 9200 रुपये के सिक्के और 3300 रुपये नोट के रूप में थे।

नामांकन जमा करने पहुंचे प्रत्याशी का नाम बारस्कर सुभाष कोरकू है। जिन्होंने नामांकन जमा होने के आखिरी दिन अपना पर्चा जमा किया। चिल्लर में जमानत राशि लेकर पहुंचे सुभाष को देख निर्वाचन कार्यालय में मौजूद कर्मचारी भी हैरान हो गए। नामांकन जमा करने पहुंचे सुभाष पेशे से मजदूरी का कार्य करते हैं। मजदूरी के अलावा घर में खेती करके भी अपना जीवन यापन करते हैं। नामांकन जमा करने के लिए लगने वाली जमानत राशि सुभाष के पास नहीं थी तो उन्होंने फैसला किया कि वो लोगो से सहायता लेंगे और उन्होंने फिर राशि एकत्रित की। 9200 की चिल्लर में एक, दो, पांच, दस और बीस के सिक्के शामिल थे। इसके साथ ही 3300 रुपये नोट में थे।

सुभाष बताते हैं कि वे इसके पहले घोड़ाडोंगरी विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं और मैं अपनी मोटरसाइकिल से ही प्रचार किया करते हैं। वे पहले पंचायत का, विधानसभा का और अब लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। चिल्लर लेकर नामांकन दाखिल करने निर्वाचन कार्यालय पहुंचे लोकसभा प्रत्याशी बारस्कर सुभाष कोरकू बताते हैं कि 12500 रुपये जमानत राशि लोगों के सहयोग से एकत्रित करके लेकर आया था। इसमें 9200 के सिक्के थे इसमें एक दो पांच 10 और ₹20 के सिक्के थे 3300 नोट में थे।