Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / व्हाट्सऐप पांच से अधिक चैट्स की नही देगा अनुमति

व्हाट्सऐप पांच से अधिक चैट्स की नही देगा अनुमति

नई दिल्ली 20 जुलाई।व्‍हाट्सऐप ने कहा है कि भारत में उसके उपभोक्‍ताओं को एक बार में पांच से अधिक चैट्स की अनुमति नहीं दी जाएगी।

यह कदम व्‍हाट्सऐप के जरिए फर्जी संदेश भेजने की समस्‍या से निपटने के लिए उठाया गया है, जिसकी वजह से मॉब लिंचिंग की घटनाओं में वृद्धि हुई। कंपनी ने कहा है कि वह क्‍विकफॉवर्ड बटन को ही हटा देगी।

व्‍हाट्स-ऐप को फर्जी समाचारों और झूठी सूचनाओं के प्रसार के मुद्दे पर भारत सरकार से फटकार पड़ी है। सरकार ने कल उसे दूसरा नोटिस भेजा और इस समस्‍या का हल निकालने के लिए ठोस कदम उठाने को कहा था।