Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / अमरीकी रक्षा मंत्री के पहुंचते ही हवाई अड्डे पर राकेट से हमला

अमरीकी रक्षा मंत्री के पहुंचते ही हवाई अड्डे पर राकेट से हमला

काबुल 27सितम्बर।अफगानिस्तान की राजधानी काबुल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे और उसके आसपास आज अमरीकी रक्षा मंत्री जिम मैट्टिस के पहुंचने के थोड़ी देर बाद ही रॉकेट से हमला किया गया।

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने एक ट्वीट में बताया कि इस हमले में जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।अफगानिस्तान के टेलीविजन नेटवर्क टोलो समाचार के अनुसार काबुल के हामिद करजई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को निशाना बनाकर 20 से 30 रॉकेट दागे गए थे।

सूत्रों ने बताया कि हवाई अड्डा क्षेत्र को खाली कराया जा रहा है और सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। अब तक किसी भी गुट ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

अफगान दौरे पर काबुल पहुंचे अमरीकी रक्षा मंत्री जेम्स मैट्टिस और नाटो प्रमुख जेन्स स्टोल्टेनबर्ग अफगानी सेना को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से उन्हें प्रशिक्षित करने के मिशन पर राष्ट्रपति अशरफ गनी और दूसरे वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करेंगे।