रायपुर 23 जुलाई।जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के संस्थापक अध्यक्ष अजीत जोगी ने रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मुजगहन से किसानों के साथ रोपा-बियासी कर ’’खेत चलो अभियान’’ की शुरूआत की।यह अभियान 23 जुलाई से 29 जुलाई तक चलेगा।
श्री जोगी ने इस दौरान ग्रामीण किसानों को सम्बोधित करते हुये कहा अन्न दाता किसान छत्तीसगढ़ का आधार है, किसानों के सारे समस्याओं का हल किसान का ’’हल’’ है। प्रदेश में बदलाव की लहर चल पड़ी है अगली सरकार गरीब किसानों की बनेगी, जनता कांग्रेस की बनेगी। जोगी राज में किसानों को 2500 रूपये समर्थन मूल्य का भुगतान किया जायेगा, न कोई किसान आत्महत्या करेगा और न ही किसी किसान के परिवार के आंसू बहेगें।
श्री जोगी ने किसानों को ’’हल चलाता किसान’’ का बिल्ला भेंट किया तथा ग्रामीण किसानों ने श्री जोगी को छत्तीसगढ़िया व्यंजन भात, चटनी, गोंदली परोसा जिसे श्री जोगी ने आत्मीयता के साथ भोजन किया। इसके पूर्व ग्राम मुजगहन के सरपंच व युवां जनता कांग्रेसी नेता संदीप यदु के नेतृत्व में ग्रामीण किसानों ने आतिशबाजी के साथ श्री जोगी का जोरदार स्वागत किया वही महिलाओ ने पारंपरिक तरीके से श्री जोगी का आरती उतारकर अभिनंदन किया।
इस दौरान जनता कांग्रेसी के नेता भगवानू नायक, प्रदीप साहू, सैयद उमेर, सुनंद विश्वास आदि जनता कांग्रेसियों ने खेत में हल चलाया और किसानो के साथ में काम किया। आज के ’’खेत चलो अभियान’’ कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मीडिया चेयरमेन इकबाल अहमद रिजवी, रायपुर जिलाध्यक्ष व ग्रामीण विधानसभा प्रत्याशी डा.ओमप्रकाश देवांगन, सरपंच संदीप यदु, सूर्यकांत तिवारी, प्रमोद झा, नितिन भंसाली, भगवानू नायक, प्रदीप साहू, आशिफ मेमन, सैयद उमैर, बबलू रजा., शकील अहमद, विक्रम नेताम, राजीव नायक, मुन्ना साहू, राजू साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण किसान व मजदूर उपस्थित थें।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India