वन परिक्षेत्र अधिकारी रहमान खान का कहना है कि सूचना मिली थी कि भालू मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। भालू की उम्र काफी नजर आ रही है। डॉक्टरों की टीम भालू का पीएम करेंगी जांच के बाद मौत के पीछे के कारणों का पता चल पाएगा।
कांकेर वन परिक्षेत्र के ग्राम गढ़पिछवाड़ी के जंगल में एक मादा भालू की मौत का मामला सामने आया है। भालू की मौत के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया, वन विभाग को सूचना मिलने के बाद टीम ने मौके पर पहुंच कर भालू के शव को पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय लाया है।
वन परिक्षेत्र अधिकारी रहमान खान का कहना है कि सूचना मिली थी कि भालू मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। भालू की उम्र काफी नजर आ रही है। डॉक्टरों की टीम भालू का पीएम करेंगी जांच के बाद मौत के पीछे के कारणों का पता चल पाएगा।
चार दिन पहले मृत मिले भालू की जांच जारी
इधर चार दिन पूर्व 11 अप्रैल को सरोना वन परिक्षेत्र के आछीडोंगरी में मृत मिले भालू की जांच शुरू कर दी गई है। ग्रामीणों ने भालू का शव देखने के बाद भी इसकी सूचना नहीं दी थी। जब किसी ने उसके दोनों पंजे काट लिए तब इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। जब वनविभाग की टीम ने मौके पर पहुंच जांच की तो भालू की मौत तीन से चार दिन पूर्व होना पाया गया था। वनविभाग ने पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम कराया था। इसके बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। विभाग इस मामले में बारीकी से जांच कर रहा है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India