Friday , January 10 2025
Home / खास ख़बर / बरेली से गुजरेंगी आठ और समर स्पेशल ट्रेनें

बरेली से गुजरेंगी आठ और समर स्पेशल ट्रेनें

रेलवे समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है। आठ और समर स्पेशल ट्रेनों के संचालन की समय सारिणी जारी की है। ये ट्रेनें बरेली होकर गुजरेंगी।

रेलवे ने रविवार को आठ और समर स्पेशल ट्रेनों की समयसारणी जारी की है। इससे पहले बरेली होते हुए गुजरने वाली 44 विशेष ट्रेनों की समयसारणी जारी की जा चुकी है। नई ट्रेनों में गुवाहटी-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा, देहरादून-मुजफ्फरपुर, जम्मूतवी-कोलकाता और वाराणसी-दिल्ली समर स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं। ये अलग-अलग तारीखों में बरेली से गुजरेंगी।

  • 04680 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-गुवाहाटी समय स्पेशल ट्रेन का संचालन 26 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को किया जाएगा। यह ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से रात 9:30 बजे चलने के बाद अगले दिन दोपहर 12:33 बजे बरेली आएगी और तीसरे दिन शाम 7:10 बजे गुवाहटी पहुंचेगी।
  • 04679 गुवाहाटी-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल ट्रेन 29 अप्रैल से एक जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को गुवाहाटी से रात 11:20 बजे चलने के बाद तीसरे दिन शाम 4:10 बजे बरेली आएगी। यहां से चलने के बाद रात 8:45 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी।
  • 04314 देहरादून-मुजफ्फरपुर समर स्पेशल ट्रेन 26 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 11 बजे देहरादून से चलने के बाद शाम 7:03 बजे बरेली आएगी। यहां से चलने के बाद अगले दिन सुबह सात बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।
  • 04313 मुजफ्फरपुर-देहरादून समर स्पेशल ट्रेन 27 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को मुजफ्फरपुर से सुबह नौ बजे चलने के बाद रात 12:27 बजे बरेली आएगी और रविवार को सुबह 8:30 बजे देहरादून पहुंचेगी।
  • 05047 वाराणसी-आनंद विहार समर स्पेशल ट्रेन का संचालन 30 अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक मंगलवार को किया जाएगा। बनारस से शाम 7:20 बजे चलने के बाद यह ट्रेन बुधवार सुबह 4:37 बजे बरेली आएगी और 9:30 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
  • 05048 आनंद विहार-वाराणसी समर स्पेशल ट्रेन 24 अप्रैल से 26 जून तक प्रत्येक बुधवार को शाम 6:15 बजे आनंद विहार से चलने के बाद रात 10:35 बजे बरेली आएगी और अगले दिन सुबह 6:51 बजे वाराणसी पहुंचेगी।
  • 04682 जम्मूतवी-कोलकाता समर स्पेशल 23 अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक मंगलवार को रात 11:20 बजे जम्मूतवी से चलने के बाद अगले दिन दोपहर 12:38 बजे बरेली आएगी। यहां से चलने के बाद अगले दिन दोपहर एक बजे कोलकाता पहुंचेगी।
  • 04681 कोलकाता-जम्मूतवी समर स्पेशल ट्रेन 26 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को रात 11:45 बजे कोलकाता से चलने के बाद अगले दिन रात 10:52 बजे बरेली आएगी। यहां से चलने के बाद अगले दिन दोपहर 12:30 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी।