Tuesday , January 7 2025
Home / MainSlide / राष्ट्रपति को भेंट किया गया जैविक खेती से तैयार ‘आदिम’ चावल का पैकेट

राष्ट्रपति को भेंट किया गया जैविक खेती से तैयार ‘आदिम’ चावल का पैकेट

दन्तेवाड़ा 25 जुलाई।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को आज छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल दंतेवाड़ा जिले के ग्राम हीरानार में किसान लुदरूराम नाग ने जैविक खाद से की जा रही धान की खेती के बारे में बताया और उन्हें जैविक खेती से तैयार चावल ‘आदिम’ का पैकेट भेंट किया।

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राष्ट्रपति को दंतेवाड़ा जिले में जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए चल रहे प्रकल्पों की जानकारी दी।

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा जैविक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए दंतेवाड़ा जिले में किसानों को हर प्रकार की सहायता दी जा रही है। इसी कड़ी में वहां के किसानों ने अपनी कंपनी बनाकर जैविक खेती से तैयार चावल को ब्रांड नेम ‘आदिम’ के नाम से बाजार में उतारा है, जिसे ग्राहकों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। जिले के कई किसान धान की खुश्बूदार प्रजाति ‘लोकटी माछी’, जवाफूल और दूबराज की भी खेती कर रहे हैं।