वाशिंगटन 27 जनवरी।अमरीका ने तालिबान के चार और हक्कानी नेटवर्क के दो सरगनाओं को आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त होने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
अमरीका ने इसके साथ ही पाकिस्तान से भी कहा है कि वह अमरीका के साथ मिलकर काम करे और अपनी जमीन पर आतंकी संगठनों को पनाह देना बंद करे। जिन छह सरगनाओं पर प्रतिबंध लगाया गया है उन्हें अमरीका के वित्त विभाग ने अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किया हुआ है।
अमरीका के अधिकार क्षेत्र में मौजूद इन लोगों की सभी सम्पत्तियों के क्रय-विक्रय पर रोक लग गई है।इस कदम से राष्ट्रपति ट्रंप की दक्षिण एशिया रणनीति को समर्थन मिला है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India