अमेठी में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के प्रदेश सह समन्वयक विकास अग्रहरि भाजपा में शामिल हो गए।
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री स्मृति जूबिन ईरानी की मौजूदगी में कांग्रेस के प्रदेश सह समन्वयक विकास अग्रहरि ने बृहस्पतिवार को भाजपा का दामन थाम लिया।
भाजपा जिलाध्यक्ष राम प्रसाद मिश्र ने विकास अग्रहरि को पार्टी में शामिल किया। भाजपा प्रवक्ता चंद्रमौलि सिंह ने कहा कि जगदीशपुर विधान सभा क्षेत्र के रानीगंज निवासी विकास अग्रहरि को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश सह समन्वयक बनाया था लेकिन, उन्होंने भाजपा में अपना विश्वास जताते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।
अमेठी लोकसभा सीट से भाजपा ने स्मृति ईरानी को उम्मीदवार बनाया है जबकि कांग्रेस की तरफ से अब तक उम्मीदवार घोषित नहीं किया गया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India