Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / अमरीका ने आतंकी संगठनों से जुड़े लोगों के चुनाव लड़ने पर जताई चिंता

अमरीका ने आतंकी संगठनों से जुड़े लोगों के चुनाव लड़ने पर जताई चिंता

वाशिंगटन 28 जुलाई।अमरीका ने पाकिस्‍तान के चुनाव में आतंकी संगठनों से जुड़े लोगों के चुनाव लड़ने पर चिंता व्‍यक्‍त की है।

अमरीकी विदेश विभाग की प्रवक्‍ता हीथर नॉर्ट ने कहा है कि अमरीका ऐसे लोगों पर कड़ी नजर रखे हुए है।

उन्‍होंने कहा कि अमरीका चुनाव प्रचार के दौरान अभिव्‍यक्ति की स्‍वतंत्रता में आने वाली बाधाओं के बारे में पाकिस्‍तान के मानवाधिकार आयोग की चिंताओं से सहमत है।