Sunday , January 5 2025
Home / छत्तीसगढ़ / भैरमगढ़ के केशकुतुल इलाके में मुठभेड़

भैरमगढ़ के केशकुतुल इलाके में मुठभेड़

बीजापुर जिले के भैरमगढ़ के केशकुतुल इलाके में रविवार को नक्सली और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों ने एक नक्सली को मार गिराया है।

रविवार सुबह भैरमगढ़ इलाके के नक्सल प्रभावित केशकुतुल व केशामुंडी के जंगलों में पुलिस व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक नक्सली को मार गिराया है। वहीं, मौके से हथियार व विस्फोटक सामग्री बरामद की गई हैं। 

पुलिस ने बताया कि डिवीजन सप्लाई टीम कमांडर कवासी पण्डरु व अन्य 15 से 20 नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर बीजापुर डीआरजी की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। अभियान के दौरान रविवार की सुबह 5.30 बजे के करीब भैरमगढ़ ब्लाक के केशकुतुल के जंगल में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। 

इस मुठभेड़ में पुलिस ने एक नक्सली को मार गिराया है। वहीं, घटनास्थल से हथियार, विस्फोटक व अन्य नक्सल सामग्री बरामद की गई है। इलाके में अभी भी सर्चिंग जारी हैं।