(फाइल फोटो-स्वं मुकेश चन्द्राकर)
बीजापुर 06 जनवरी।छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पत्रकार मुकेश चन्द्राकर की हत्या कांड के मुख्य आरोपी सुरेश चन्द्राकर को पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार मुख्य आरोपी से एसआईटी की टीम पूछताछ कर रही है।इस बीच कांकेर पुलिस ने कल रात ही आरोपी सुरेश चन्द्राकर की पत्नी को भी गिरफ्तार लिया,उससे भी पूछताछ की जा रही है।पुलिस इस मामले में पहले ही तीन गिरफ्तारियां कर चुकी है।
पुलिस के अनुसार यह मामला 01 जनवरी 25 की रात शुरू हुआ, जब पत्रकार स्वं चंद्रकार अपने घर से लापता हो गए। उनके बड़े भाई द्वारा 02 जनवरी को बीजापुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मृतक की अंतिम लोकेशन और संबंधित व्यक्तियों की पूछताछ की। जांच के दौरान सुरेश चंद्रकार के बाड़े में स्थित सेप्टिक टैंक से मृतक का शव बरामद किया गया।