रायपुर 04 अगस्त।छत्तीसगढ़ में वस्तु एवं सेवा कर (जी.एस.टी) से संबंधित रिटर्न दाखिल करने में जी.एस.टी मित्र मदद करेंगे।
प्रदेश में लगभग 150 जीएसटी मित्र बनाए गए हैं।बी.कॉम अथवा एम.काम तक पढ़े लिखे शिक्षित बेरोजगार युवाओं को विभाग द्वारा बाकायदा प्रशिक्षित किया गया है। विभाग की शासकीय वेबसाईट में जी.एस.टी मित्र के नाम से बनाए गए लिंक से जिलेवार इसकी जानकारी ली जा सकती है।रिटर्न फाईलिंग की स्थिति को बेहतर बनाते हुए शत-प्रतिशत रिटर्न फाईलिंग का लक्ष्य प्राप्त इस योजना का प्रमुख उद्देश्य है।
संयुक्त आयुक्त निमिषा झा ने आज यहां बताया कि विवरणी प्रस्तुत करने में व्यापारियों को होने वाली परेशानियों के निराकरण के लिए जी.एस.टी. मित्र बनाए गए हैं।राजधानी रायपुर और संभागीय मुख्यालयों में चयनित जी.एस.टी मित्रों को प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने बताया कि ये जी.एस.टी. मित्र स्वतंत्र रूप से काम करेंगे। विभाग द्वारा इनके काम-काज पर कोई हस्तक्षेप नहीं किया जाएगा। यह पूरी तरह से व्यापारियों और जी.एस.टी. मित्रों के बीच आपसी समझौते पर आधारित होगा। इन्हें विभाग द्वारा किसी प्रकार का मानदेय नहीं दिया जाएगा और न ही ये विभाग द्वारा नियोजित समझे जाएंगे।