रायपुर 04अगस्त।छत्तीसगढ़ सरकार ने आज देर शाम भारतीय प्रशासनिक सेवा के 21 अधिकारियों के कार्यभार में व्यापक स्तर पर फेरबदल कर दिया।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार संचालक स्वास्थ्य सेवाएं रानू साहू को कांकेर का कलेक्टर बनाया गया है.जबकि केडी कुंजाम को बीजापुर का नया कलेक्टर बनाया गया है।डा अय्याज तंबोली को बीजापुर से बस्तर का कलेक्टर बनाया गया।जबकि कलेक्टर बस्तर धनंजय देवांगन को बस्तर आयुक्त बनाया गया है।
कांकेर के कलेक्टर टामन सिंह सोनवानी से सरगुजा के कमिश्नर होंगें।कमलप्रीत को जीएडी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।दिलीप वासनीकर को बस्तर कमिश्नर से दुर्ग कमिश्नर बनाया गया है।अविनाश चंपावत अब सरगुजा कमिश्नर से सचिव सिंचाई विभाग होंगे।निरंजन दास को संचालक नगरीय प्रशासन को विशेष सचिव नगरीय प्रशासन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
बिलास भास्कर स्वच्छता मिशन के डायरेक्टर के साथ नान का एमडी बनाया गया है।राजेश सिंह राणा को संचालक महिला बाल विकास को फर्म एवं पंजीयन सोसायटी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। संगीता पी आयुक्त वाणिज्यक कर को आयुक्त वाणिज्यक कर के साथ विशेष सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।प्रसन्ना आर सचिव समाज कल्याण को आयुक्त स्वास्थ्य संचालक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
अमिताभ जैन को प्रमुख सचिव वाणिज्यक कर(आबकारी एवं पंजीयन को छोड़कर) के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया, वित्त,गृह जेल समेत तमाम प्रभार यथावत रहेंगे।